इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) की संकल्प यात्रा जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) में कल 16 जुलाई से प्रारंभ हो रही है। पांच सूत्री मांगों को लेकर होने वाली इस संकल्प यात्रा में भोपाल मंडल (Bhopal Division) के अलावा जबलपुर एवं कोटा मंडल (Kota Division) के हर छोटे-छोटे डिपो में रेल मंत्री के नाम रेलवे कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराकर मांगों को पहुंचाया जाएगा।
मुख्य शाखा इटारसी अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि इटारसी में पांचों शाखाओं द्वारा कल से संकल्प पत्र पर सभी रेलवे कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराये जाएंगे। भोपाल मंडल के राजेश पांडे, सहायक महामंत्री जेए नियाजी, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परमार, कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा के अलावा सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में यह संकल्प पत्र भरवाया जाएगा।