9 अगस्त को मनेगा विश्व आदिवासी दिवस, गांव-गांव जाकर दिया जा रहा है न्यौता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मनाया जाएगा। इस दौरान इटारसी (Itarsi) में एक बड़ा आयोजन होगा। इस आयोजन में इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से आदिवासी समाज के सदस्य और जिले से भी गणमान्यजन शामिल होते हैं। आयोजक अभी गांव-गांव न्यौता देने जा रहे हैं।

युवा टीम के आकाश कुशराम (Akash Kushram) ने बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस इटारसी शहर में मनाया जाएगा। जिसको लेकर गांव गांव तक प्रचार प्रसार जोरों से सभी युवा साथी घर-घर जाकर कर हरे हैं और उनको कार्यक्रम में आने के लिए न्यौता दिया जा रहा है। युवा टीम ने ग्राम तालपुरा, बांदरी, मालनी, मलोथर, पारछा, मातापुरा, टांगना, अमाड़ा, तीखड़, खटामा, झालपा, नयामाना, जमानी, ललवानी, झालई, सांकई आदि में जाकर प्रचार-प्रसार किया।

टीम में संजय युवने, सुनील परते, शुभम उइके, रोशन धुर्वे, ओमप्रकाश उईके, आकाश मर्सकोले, विमल परते, राजकुमार परते, अंकित चीचाम, बांटी धुर्वे, मंगल कुमरे, अंकित कुमरे, बंटी भल्लावी, राहुल, दीपक, नितिन, मोहित, देवराज, शुभम ठाकुर, सुमित, आकाश कुशराम उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!