- चार से पांच घंटे में बढ़ रहा है एक पाइंट पानी
- 31 जुलाई तक 1158 फीट जलस्तर चाहिए तवा में
- तेज बारिश नहीं हुई तो फिलहाल नहीं खुलेंगे गेट
इटारसी। बारिश का दौर थमा है। छिटपुट बारिश कहीं-कहीं दर्ज की जा रही है, लेकिन तवा बांध (Tawa Dam) में पानी भेजने वाले स्थानों पर बारिश का दौर थम गया है। तवा बांध में जलस्तर बढ़ाने वाले क्षेत्र तवा बांध का कैचमेंट एरिया, पचमढ़ी (Pachmarhi) और बैतूल (Betul) जिले का तवा के आसपास के क्षेत्र में यदि बारिश होती है तो तवा में जलस्तर बढ़ा है, जो फिलहाल थमा हुआ है। आज सुबह 11 बजे तवा बांध का जलस्तर 1157.30 फीट पर दर्ज हुआ, जो जुलाई के निर्धारित जलस्तर से थोड़ा ही कम है। लेकिन, बांध में चार से पांच घंटे में एक पाइंट पानी बढ़ रहा है।
आज या कल में तेज बारिश नहीं हुई तो तवा के गेट नहीं खुल सकेंगे। 1 अगस्त से बांध का गवर्निंग लेबल 1160 फीट हो जाएगा। 15 अगस्त तक इतना ही पानी बांध में रखना होता है। इस अवधि में तेज बारिश होती है तो ही बांध के खुले गेट देखने वालों को खुशी मिल सकती है। फिलहाल ऐसा केवल तेज बारिश पर ही निर्भर करेगा।
बारिश की बात करें तो पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 3.1 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 4 मिमी और बनखेड़ी (Bankhedi) में 1.4 मिमी को छोडक़र नर्मदापुरम जिले की किसी तहसील में बारिश दर्ज नहीं हुई है। पचमढ़ी में भी बारिश नहीं हुई है, तवा बांध के कैचमेंट एरिया में भी पिछले चौबीस घंटे में पानी नहीं गिरा है। बैतूल में भी केवल 5.6 मिमी वर्षा ही दर्ज हुई है।