इटारसी। नगर पालिका (Municipality) के हाका दल ने आज करीब सवा सौ मवेशी हाईवे (Highway) से घेरकर रैसलपुर उपमंडी (Raisalpur Submarket) परिसर में पहुंचाये हैं। आज रात में शहर के भीतर की सडक़ों से मवेशी ले जाये जाएंगे। जिन मवेशियों के टैग लगे हैं, उनके मालिकों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश हैं। प्रदेश शासन से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड (Active Mode) में आ गया है। जिला पंचायत सीईओ ने कृषि उपज उपमंडी रैसलपुर, डोलरिया (Dolariya) में बंद कृषि मंडी परिसर और कुछ गौशालाओं को चिह्नित किया है, जहां इन मवेशियों को भेजा जा रहा है।
रैसलपुर की उप कृषि उपज मंडी का निरीक्षण आज एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव (SDM Itarsi T Pratik Rao), सीएमओ नगर पालिका इटारसी (CMO Municipality Itarsi) श्रीमती ऋतु मेहरा (Mrs. Ritu Mehra) और मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया (KC Bamliya) ने किया और यहां की व्यवस्थाएं देखीं। यहां भी एक जगह बाउंड्री खुली है, जिसे बंद कराने के निर्देश एसडीएम ने दिये हैं।
एसडीएम श्री राव ने इटारसी अनुभाग अंतर्गत मुख्य मार्गों पर गौवंश को पकडऩे के साथ उन स्थानों को भी देखा जहां इनको रखा जा सकता है। इसी क्रम में ओवरब्रिज (Overbridge) के नीचे पीपल मोहल्ला (Peepal Mohalla) में अस्थायी गौशाला देखी जहां अब तक नपा मवेशियों को रख रही थी। नपा ने दो जगह अस्थायी गौशाला बनायी हैं, दोनों गौशालाओं का अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव द्वारा निरीक्षण किया।