इटारसी। यहां गांधी मैदान पर पुलिस और पत्रकारों के बीच हुए मैत्री मैच में पुलिस की टीम ने एक बार फिर पत्रकार एकादश को हराया दिया। पिछली हार का हिसाब चुकता करने की मंशा से मैदान पर उतरी पत्रकार एकादश को इस बार पहले से ज्यादा बड़ी हार मिली।
गांधी मैदान पर सुबह से ही पुलिस जवान मैच की तैयारी के लिए पहुंच गए थे। पत्रकार एकादश की टीम पिछली बार करीब सोलह रनों से हारी थी। इस बार उम्मीद की जा रही थी कि पुलिस एकादश से पिछली हार का हिसाब बराबर किया जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस एकादश की टीम ने निर्धारित दस ओवर्स में 118 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरी पत्रकार एकादश की टीम दस ओवर्स खेली लेकिन अपने खाते में केवल 67 रन ही जुटा सकी। इस तरह पत्रकार एकादश को 51 रनों की हार का सामना करना पड़ा।