इटारसी। यूनाईट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) की अगुवाई में बैंक कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज बैंक में हड़ताल रखी। जिसके कारण छोटे से लेकर शहर के सभी बड़े बैंकों में न कोई कार्य हुआ न कोई लेन-देन। जिससे चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना। शादी के सीजन में हुई इस बैंक हड़ताल के कारण लोगों को परेशान होते देखे गये। क्योंकि दो दिन की छुट्टी शनिवार एवं रविवार के बाद सोमवार को ही बैंक खुले थे और आज बैंक में हड़ताल होने के कारण फिर कोई कामकाज नही हो सका। जिसमें शहर के एटीमएम में लोगों की भीड़ देखी गई, लोग एटीएम से सामने लाईन लगाकर खड़े थे। बैंक कर्मियों ने सरकार के सामने अपनी 8 मांगों को रखा है, और वह यदि पूरी नही होती है तो आगे भी इस प्रकार की हड़ताल होने की संभावना जताई जा रही है।