पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने जीते 8 स्वर्ण, 8 रजत तथा 9 कांस्य पदक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Students of PMShri Kendriya Vidyalaya won 8 gold, 8 silver and 9 bronze medals.
  • सीपीई सेंट्रल स्कूल के 35 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हेतु चयनित

इटारसी। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय (PMShri Kendriya Vidyalaya) क्रमांक 2 सीपीई (CPE) के विद्यार्थियों ने संभागीय खेल स्पर्धा में अपना जोहर दिखाया। विद्यालय के 84 विद्यार्थियों ने प्रदेश के अलग-अलग केंद्रीय विद्यालयों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 34 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

विद्यालय के खेल प्रभारी अभिषेक संतोरे (Abhishek Santore) ने बताया कि आर्चरी बालक 14 में 2, हॉकी बालक 14 में 1, योग 14 बालक 1, योग 19 बालक 1, योग 14 बालिका 1, योग 17 बालिका 1, टेबल टेनिस 17 बालक 1, कुल 8 स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
आर्चरी 14 बालक 2, एथलेटिक्स 19 बालक 1, योग 14 बालिका 1, योग 17 बालिका 1, योग 19 बालिका 1, योग 19 बालिका टीम 1, हॉकी 17 बालिका 1, कुल 8 रजत पदक प्राप्त किए।

एथलेटिक्स 14 बालक 3, हॉकी 17 बालक 1, एथलेटिक्स 19 बालक 1, आर्चरी 17 बालिका 2, योग 17 बालिका टीम 1, योग 19 बालिका 1, ने कुल 9 कांस्य पदक प्राप्त किए । सभी खिलाडिय़ों को विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय (Principal Arvind Kumar Rai) द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया। हॉकी कोच शेख नियाज (Hockey Coach Shaikh Niaz) एवं योग शिक्षिका ज्योति वर्मा (Jyoti Verma) ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!