स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शहर को साफ रखने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

Post by: Rohit Nage

Special cleanliness campaign launched under Swachhta Hi Seva campaign to keep the city clean

नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Mrs. Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी (Sanitation Inspector Kamlesh Tiwari) की देखरेख में शहर में किसी भी प्रकार की गंदगी न होने एवं शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने हेतु सभी वार्डों की सप्ताह में एक दिन महाभियान चलाकर विशेष सफाई कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इन वार्डों में की विशेष सफाई

इसी के अंतर्गत ग्वालटोली (Gwaltoli) क्षेत्र में वार्ड नंबर 25, 29,30,31,32,33 के सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से एकत्र होकर बंगाली कॉलोनी (Bengali Colony) ब्रिज से लेकर फेफरताल तक रोड के दोनों ओर सफाई कार्य किया गया। स्वच्छता ही सेवा महाभियान में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, सतीश यादव, प्रशांत अवस्थी, गोपाल चुटीले, राकेश मैना, वीरेंद्र राठौड़, विशाल नरवरे एवं वार्ड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

खाली प्लाट पर न डालें कचरा

सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा बताया गया कि शहर के सभी कचरा पड़ाव स्थल को हटाने की मुहिम भी जारी है जिसमें पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए अंतिम सूचना भी दी जा रही है। अपने घर से निकलने वाले कचरे को खाली प्लाट, रोड नाली पर ना फैंके।

स्वच्छ शहर बनाने करें सहयोग

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा लोगों से अपील की है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डालें एवं मां नर्मदा की पावन नगरी को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!