इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 (Swachh Survekshan 2024) के तहत एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान (Swachhta Hi Seva Abhiyaan) अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऋतु मेहरा (Chief Municipal Officer Ritu Mehra) के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर नगर के ब्लैक स्पॉट (Black Spot) को चिन्हित कर कर उनकी सफाई कार्य एवं नगर में विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत कचरा पड़ाव स्थल, रोड एवं नालियों की विशेष सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विशेष अभियान चलाकर नगर के व्यापारियों एवं नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) का उपयोग नहीं करने को लेकर प्रेरित किया एवं चलानी कार्यवाही की गई।
सीएमओ ऋतु मेहरा ने कहा कि नगर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का प्लान करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा। इसके स्थान पर वैकल्पिक वस्तुओं का उपयोग करें, पॉलीथिन (Polythene) के स्थान पर कपड़े का थैले का उपयोग करें। स्वच्छता को हमें अपने व्यवहार में लाना होगा तभी हम स्वच्छ और सुंदर शहर की कल्पना कर सकते हैं।