इटारसी। ओवरब्रिज (Overbridge) के नीचे एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग महिला और आरोपी ओवरब्रिज के नीचे झुग्गी बनाकर रहते थे और उनके बीच अक्सर भीख के पैसों को लेकर विवाद होता रहता था। 15 सितंबर की रात आरोपी ने बुजुर्ग महिला को लोहे की रॉड से सिर में वार करके घायल कद दिया। महिला की उपचार के दौरान सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम करके जांच प्रारंभ की तो सारी कहानी सामने आ गयी।
यह है कहानी
भिक्षा मांग कर ओवर ब्रिज के नीचे तंबू बनाकर अपना जीवन यापन करने वाली एक बुजुर्ग महिला सीताबाई (Sitabai) एक पैर से विकलांग थी। मृतिका ओवर ब्रिज के नीचे तंबू बनाकर अकेली रहती थी जिसके पड़ोस में अंकित (Ankit) उर्फ ओकील पिता शिवबली बिंद (Shivbali Bind) उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम माली थाना बंसी जिला अर्बल बिहार (Bihar) पिछले तीन माह से एक तंबू बनाकर निवास कर रहा था। सीताबाई को भिक्षा देने वाले लोग से ही अंकित के बच्चे भी भीख मांगते थे और इसी बात पर बीच-बीच में विवाद हुआ करता था।
15 सितंबर 2024 को प्रात: 3:30 बजे सीताबाई और अंकित उर्फ ओकील बिंद के बीच विवाद होने से अंकित बिंद ने पास पड़े बोल्टनुमा लोहे की रॉड से सीताबाई के सिर में मारा जिससे सीताबाई के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान सीताबाई उम्र 75 वर्ष की इटारसी अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में थाना इटारसी (Police Station Itarsi) में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस टीम ने किया गिरफ्तार
एक वृद्ध महिला की हत्या से संबंधित गंभीर अपराध होने से पुलिस अधीक्षक नर्मदा पुरम के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी इटारसी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक विशाल नागवे, केएन रजक, सहायक उप निरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भगवेंद्र सिंह, आरक्षक गुलशन सोनी, हरीश डिगरसे, राजेश पवार, आकाश बारस्कर, गजेंद्र ददोरे, जितेंद्र नरवरे, राहुल उघड़े ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अंकित को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से एक लडक़े द्वारा मारपीट करने की बात बताई लेकिन जब आरोपी के बच्चों एवं पत्नी से बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृत महिला उनके बच्चों के साथ हमेशा विवाद करती थी 15 9 सितंबर 24 की रात में लगभग 3:30 बजे भी चिल्लाने करने लगी तो आरोपी अंकित ने गुस्से में आकर बोल्टनुमा लोहे की राड से मारपीट कर हत्या कर दी। आरोपी अंकित को आज गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त बोल्टनुमा लोहे की रॉड एवं घटना के समय आरोपी द्वारा पहने हुए कपड़े जिन पर सीताबाई को घटना में आई चोट से निकले खून के दाग लगे हैं, जब्त कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।