अपनी मांगों के समर्थन में की गेट मीटिंग

अपनी मांगों के समर्थन में की गेट मीटिंग

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की टीआरएस/टीआरडी शाखा ने आज टीआरएस गेट पर द्वारसभा की। कार्यक्रम की अध्य्क्षता शाखा अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने की। सभा में मंडल अध्यक्ष अरुण मालवीय, जावेद खान, सचिव मनोज जोसफ, घनश्याम दुगाया, सज्जन यादव, परमजीत, मनोज रैकवार, हरिशंकर साहू, नारायण सिंह, प्रवक्ता प्रीतम तिवारी सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए। श्री तिवारी ने बताया कि 16 मार्च को स्टेशन पर नारेबाजी की जाएगी।
रेलकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें रखीं। संचालन मनोज जोसेफ ने करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के लिए जागरुक होना पड़ेगा। मंडल अध्यक्ष अरुण मालवीय ने कहा कि समयपाल कार्यालय में काफी समय से वेतनसंबंधी समस्याएं आ रही हैं जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारियों को हर माह वेतन में मनमाने ढंग से इनकम टैक्स काट लिया जाता है। एमएसीपी के लगने के बाद भी इसमें मिलने वाला एरियर्स कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है। जावेद खान ने कहा कि एसी शेड में काम का भारी दबाव है और प्रशासन मौन है। शाखा अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि सीनियर डीईई अपने मनमाने रवैए से रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ काम कर रहे हैं। टीआरएस शेड में महिला कर्मचारियों को सेफ्टी शूज़ मिलना चाहिए तथा कर्मचारियों की वर्दी की ओर भी इनका ध्यान नहीं जाता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!