शेयर बाजार ने बनाया ऑलटाइम हाई का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्‍स 125 अंक उछला

Post by: Rohit Nage

Stock market made a new record of all-time high, Sensex jumped 125 points.

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन ऑलटाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। हफ्ते के चौथे दिन कारोबार के दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 85,318 और निफ्टी ने 26,051 के स्तर को छुआ।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 125.13 अंक यानी 0.15 फीसदी की उछाल के साथ 85,295.00 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 33.55 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 26,037.70 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर में तेजी और नौ शेयर में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर में तेजी और 15 शेयर में गिरावट है। एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की यदि बात करें तो उसमें सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी है। इसके साथ ही एशियाई बाजार में तेजी है। जापान के निक्‍केई में 2.49 फीसदी और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.71 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि शेयर बाजार एक दिन पहले लगातार छठवीं बार ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255.83 अंक की उछाल यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 85,169.87 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 63 अंक की तेजी के साथ 26,004 के स्तर पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!