निनाद सिंगर्स 13 को मनायेंगे किशोर कुमार का पुण्य स्मरण दिवस

Post by: Rohit Nage

Ninad Singers will celebrate Kishore Kumar's death anniversary on 13th.
  • किशोर के गीतों की प्रस्तुति होगी साईंकृष्णा रिसोर्ट के हाल में

इटारसी। शहर की प्रतिष्ठित संगीत संस्था निनाद सिंगर्स 13 अक्टूबर को साईं कृष्णा रिसॉर्ट के सभागार में देश के ख्याति प्राप्त पाश्र्व गायक किशोर कुमार की 37 वीं पुण्यतिथि पर उनके गीतों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। निनाद सिंगर्स किशोर कुमार के प्रतिवर्ष किये जाने वाले भव्य प्रोग्राम के लिये जाने जाते हैं। शहर के संगीत प्रेमियों के लिये इस वर्ष यह आयोजन ‘रूहानी शाम विद किशोर) के नाम से किया जा रहा है।

निनाद सिंगर्स के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस कार्यक्रम में न सिर्फ अलबेले किशोर के प्रचलित दर्शकों की पसंद के बेहतरीन नगमों को शामिल किया है, बल्कि शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहीं संस्था के संचालकों, संगीत कार्यक्रम के आयोजनकर्ता, शहर के वरिष्ठ गाायक व संगीत गुरू, पर्यावरण मित्र, संगीत कार्यक्रमों में तकनीकि सहायकों का भी सम्मान किया जायेगा।

समिति सचिव अमिताभ बैस ने बताया कि निनाद की वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुये इस बार पुन: शहर के संगीत श्रोताओं के लिये विशेष रूप से किशोर के गीतों का चाहने वालों की पसंद को ध्याान में रखते हुये हमने कार्यक्रम को सजाने का प्रयास किया है। निनाद सिंगर्स को प्रोत्साहित करने विधायक सीतासरन शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, रमेश के साहू, सेठा मल्टी स्पेशलिटी व कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अतुल सेठा, रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक चांडक, लायंस क्लब इटारसी से संतोष साहू, रविन्द्र सोनी, श्रद्धा अग्रवाल, निशा दरड़ा जैन, जया गांधी, राजेन्द्र सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

निनाद सिंगर्स के सहसचिव शशांक बैसाखिया व भारतभूषण गांधी ने सभी संगीतप्रेमियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। पत्रकार वार्ता में निनाद सिंगर्स आलोक गिरोटिया, अमिताभ बैस, शशांक बैसाखिया, विशाल पांडे, संजय दीवान, भारतभूषण गांधी, अजय राज, चंद्रेश मालवीय, अभिमन्यु बैस मौजूद रहे।

इनका होगा सम्मान

सज्जन लोहिया संगीत गुरु, मो.अकरम गायक, दीप्ति कोठारी (वूमन्स ओनली गुप), अर्चना मालवीय (आयोजक) सुनीता ठाकुर (आयोजक), सीमा सोनी, (आयोजक) रितु राजपूत (आयोजक), रीना गौर, (आयोजक) संतोष भारद्वाज, सौरभ शुक्ला, सत्येन्द्र तिवारी (आयोजक ब्राहम्ण समाज सांस्कृतिक गतिविधियां), अभिजीत याादव (पर्यावरण मित्र) और अभिषेक चौधरी (तकनीशियन) को सम्मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!