शासकीय गर्ल्स कॉलेज में मनाया वायु सेना दिवस

Post by: Rohit Nage

Air Force Day celebrated in Government Girls College
  • स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत वायु सेना दिवस का आयोजन

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत वायु सेना दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि वायु सेना दिवस देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा कि वायु सेवा दिवस हम सभी भारतीयों को देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा करता है। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. स्नेहांशु सिंह ने वायु सेना में भविष्य की संभावनाओं पर विचार व्यक्त किया।

मंच संचालन डॉ. संजय आर्य ने किया। इस अवसर पर श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, रविंद्र चौरसिया, डॉ शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, प्रिया कालोसिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप तथा छात्राएं उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!