- – रजक समाज ने अपनी खेल प्रतिभाओं का किया सम्मान
नर्मदापुरम। रजक समाज नर्मदापुरम द्वारा रविवार को परमहंस घाट स्थित संत गाडगे प्रतिमा स्थल पर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया। इजिप्ट देश में आयोजित मॉर्डन पेंटाथलॉन वल्र्ड चैंपियनशिप में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले यश बाथरे, मॉर्डन पेंटाथलॉन के नेशनल टूर्नामेंट उत्तराखंड में ब्रांस मैडल जीतने वाले सरगम बाथरे, राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल में प्रतिनिधित्व करने वाले सौम्य परदेशी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के संत गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। रजक समाज नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने बताया कि रजक समाज की इन प्रतिभाओं का फूलमालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इन सभी ने अपने खेलों के माध्यम से समाज सहित सम्पूर्ण नर्मदांचल को गौरवान्वित करने का कार्य किया है।
इस सम्मान कार्यक्रम में रजक समाज जिला अध्यक्ष महेश बाथरे, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिलोतिया, रामगोपाल मालवीय, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित मालवीय, राजेंद्र मालवीय, कमलेश बाथरे, शंकर परदेशी, दीपेश सोनिया, मुन्नालाल रजक, रमेश मनवारे, मदन मालवीय सहित अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।