स्वच्छता को लेकर नगर पालिका की टीम सक्रिय

Post by: Rohit Nage

Municipality team active regarding cleanliness
  • नगर में छठ पूजा और सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम होंगे
  • सीएमओ श्रीमती पटले ने किया नगर की स्वच्छता का निरीक्षण

नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण एवं आगामी त्योहार छठ पूजा एवं सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका की टीम सक्रिय है। नगर को सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और स्वच्छता प्रभारी प्रतिमा बेलिया ने अल सुबह समूचे नगर का निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने बस स्टेंड, दीनदयाल रसोई केंद्र, सभी घाटों, प्राइवेट बस स्टेंड, कलेक्ट्रेट, कोठी बाजार, सदर बाजार, मीनाक्षी चौक, आईटीआई आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी को स्वच्छ सर्वेक्षण और आगामी त्योहारों को देखते हुए विशेष निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नगर में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होना चाहिए।

प्रतिदिन सफाई अभियान दु्रतगति से संचालित करें। निरीक्षण कर दिए निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर के अनेक क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी प्रतिमा बेलिया और स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी को नगर में स्वच्छता बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। छट पूजा होने के कारण घाटों की सफाई एवं बस स्टेंड और कोर्ट परिसर के आसपास सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें नगर को स्वच्छ रखने में नगर पालिका का सहयोग करें। छठ पूजा और सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां नगर सहित बाहर से अनेक गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधिगणों का आना जाना लगा रहेगा। नगर हमारा है इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। कचरा, कचरा वाहन में ही डालें यहां वहां कचरा न फैंकें।

नीतू महेंद्र यादव, नपाध्यक्ष, नर्मदापुरम

error: Content is protected !!