सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण : 257 नदियों के जल से होगा अभिषेक

Post by: Rohit Nage

Construction of 1.25 crore Shivling: Consecration will be done with the water of 257 rivers.
  • जेल बंदी करेंगे दो लाख इक्कावन हजार रुद्रियों का निर्माण
  • कल से होगा श्री सवा करोड़ शिवलिंग निरमा एवं रुद्राभिषेक

नर्मदापुरम। श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्वावधान में एवं आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में 7 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का कल से श्रीगणेश होगा। जिस हेतु लाई गई मृत्तिका का आज पूजन हुआ। आचार्य पंकज पाठक ने बताया ये मृत्तिका नर्मदा जी की रेत के अलावा सप्त तीर्थों की मिट्टी भी मिश्रित है।

257 नदियों के जल से होगा अभिषेक

समिति सदस्य राहुल सोलंकी जी ने बताया कि इस वर्ष 257 नदियों के जल से होगा भगवान का अभिषेक। उन्होंने बताया कि 2008 में आयोजित नदी महोत्सव में नगर में पधारे देश भर के शोधकर्ताओं द्वारा यहां 256 नदियों का जल लाया गया था, जिसको प्रोफेसर ओएन चौबे ने संकलित और सुरक्षित रखा है, जो समिति को प्रत्येक वर्ष इस आयोजन के लिए प्रदान करते हैं।

छूटई बंदी महासुख होई

विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण में जिला कारागार के बंदियों द्वारा रुद्री निर्माण किया जाएगा। इस वर्ष बंदियों ने मिल कर दो लाख इक्कावन हजार रुद्री बनाने का संकल्प श्री डीएस दांगी के समक्ष प्रस्तुत किया। कारागर के 500 बंदी श्रद्धाभाव के साथ लगातार सात दिन रुद्री निर्माण कर रुद्रियों का जलाभिषेक करेंगे। समिति सदस्य डीएस दांगी ने बताया कि समिति की भावना ये है कि रुद्रि निर्माण से बंदी धर्म कार्य में तो लगेंगे ही, साथ ही साथ उनमें समाज से जुड़े रहने की भावना बनी रहेगी और उनका आध्यात्मिक, सामाजिक व व्यवहारिक विकास भी होगा। जेल अधीक्षक द्वारा प्रदत्त जेल के प्रोटोकॉल अनुसार ही रुद्रियों का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम

  • प्रात: 9 बजे स्वस्तिवाचन, मंडलादि पूजन, रुद्रपाठ तत्पश्चात सतत रुद्री निर्माण एवं भजन प्रारंभ।
  • दोपहर 3:30 से रुद्राभिषेक एवं भगवान शिव की संगीतमय स्तुतियों का गान
  • शक्ति सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस वर्ष मां अन्नपूर्णा का भंडारा प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जो कि सायंकाल तक चलेगा
error: Content is protected !!