जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने बनायी आकर्षक रंगोली

Post by: Rohit Nage

Girls college students made attractive rangoli in district level competition

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन, भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत ‘विकसित भारत’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 14 महाविद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु अवसर प्रदान करती है। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने कहा कि युवा उत्सव छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करता है तथा उन्हें अपने कला एवं संस्कृति को बनाए रखने व निरंतर इससे जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। मंच संचालन करते हुए डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि रंगोली खुशी, सकारात्मकता, और जीवंतता का प्रतीक है। रंगोली का सबसे महत्वपूर्ण तत्व उत्सव धर्मिता है। रंगोली युवा उत्सव को संपूर्णता प्रदान करती है।

प्रतियोगिता के परिणाम

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. तनु मैथिल, शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कु. विनीता लौवंशी, शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिवनी मालवा एवं तृतीय स्थान कु. काजल बाबरिया, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम एवं अर्चना कहार, शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय, नर्मदापुरम ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती श्वेता पगारे एवं श्रीमती गुंजन जैन उपस्थित थीं। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा प्रमाण-पत्रों का वितरण किया।

प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा विजेयी छात्राओं को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कु. तनु मैथिल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, करिश्मा कश्यप, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, क्षमा वर्मा, मंथन दुबे सहित विभिन्न महाविद्यालयों से आये दल प्रबंधक एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!