नायाब मिर्जा, भारत क्लब, वीर शिवाजी, किंग्स इलेवन ने मुकाबले जीते

Post by: Rohit Nage

Nayab Mirza, Bharat Club, Veer Shivaji, Kings XI won the matches

इटारसी। किंग्स इलेवन क्लब के तत्वावधान में आयोजित श्री गुरु नानक कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन नायाब मिजा, भारत क्लब, वीर शिवाजी क्लब और किंग्स इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीते। पहला मुकाबला फ्लाइंग ईगल और नायाब मिर्जा के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर फ्लाइंग ईगल ने पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करने उतरी नायाब मिर्जा की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 92 रन बनाये। फ्लाइंग ईगल की टीम मात्र 55 रनों पर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच मोंटी केथवास रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 25 रन और गेंदबाजी में 2 विकेट लिए।

प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला रामपुर, सोनतलाई और भारत क्लब के मध्य खेला गया। रामपुर-सोनतलाई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत क्लब के बल्लेबाजों ने 122 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। रामपुर सोनतलाई ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया मगर 109 रन ही बना सकी। भारत क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित ने प्रतियोगिता की दूसरी हैट्रिक बनायी। मैन ऑफ द मैच राकेश केवट रहे। तीसरा मुकाबला वीर शिवाजी और वाल्मीकि क्लब के मध्य खेला। वीर शिवाजी ने पहले गेंदबाजी की। वाल्मीकि क्लब की टीम निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 60 रन बनाए। जवाब में वीर शिवाजी की टीम ने यह मैच मात्र 4.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच अमित रहे।

प्रतियोगिता का चौथा और अंतिम मैच बहुत ही रोमांचक रहा जो फे्रन्ड्स क्लब और किंग्स 11 के मध्य खेला। जिसमें फे्रन्ड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स 11 की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 84 रन का लक्ष्य दिया। फ्रेन्ड्स क्लब की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो मैच पूरा किंग्स 11 के पक्ष में लग रहा था। मगर पीटर की पारी की बदौलत फे्रन्ड्स क्लब के खेमे में थोड़ी उत्सुकता जागी। आखिरी ओवर करने आए गुरुचरण अपनी टीम के लिए 15 रन बचाने आए मगर यह मैच 1 गेंद 6 रन पर जाकर अटक गया। गुरुचरण की शानदार गेंदबाजी के कारण आखरी गेंद पर गुरुचरण को 1 विकेट भी प्राप्त हुआ और किंग्स 11 की टीम ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच आदिल खान दुर्रानी रहे, जिन्होंने 32 रनों की शानदार पारी खेली।

error: Content is protected !!