इटारसी। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी शक्ति, समर्पण, साहस और सशक्त नेतृत्व की मिसाल हैं। देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वालीं दुनिया के नक्शे में बदलाव करने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।
इस कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुफरान अंसारी, जिला युवा कांग्रेस के सचिव नईम परवेज, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक शेख जावेद, गौतम अहिरवार, तरुण चौरे, शेर खान, लक्की भाई, शेख असलम, आदि उपस्थित रहे।