नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जेएल वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-13 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दूसरे दिन नर्मदापुरम टीम ने अपनी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बना कर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से आदर्श शर्मा ने 63 रन की पारी खेली तथा अनिमेष ने 51 रन तथा शशांक दुबे ने नाबाद 31 रन की पारी खेली।
संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि बैतूल टीम की ओर से कृष्ण ने सर्वाधिक 4 विकेट तथा निहाल ने 2 विकेट का योगदान दिया। इस तरह नर्मदापुरम ने बैतूल पर 95 रनों की बढ़त बनाई। बैतूल टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से देवांशु चौहान ने सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली नर्मदापुरम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दिव्यांश गलर ने 5 विकेट, प्रज्ञान थापक ने 4 विकेट लिए। नर्मदा पुरम को 30 रन का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसे नर्मदापुरम के बल्लेबाजों ने 1 विकेट खोकर हासिल किया।
इस तरह नर्मदापुरम ने बैतूल को 9 विकेट से पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल फौजदार एवं विशेष अतिथि विजय वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिव्यांश गालर को दिया। बेस्ट बैटर का अवार्ड आदर्श शर्मा को तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार देवांशु चौहान को दिया। विजेता की ट्रॉफी नर्मदापुरम टीम को प्राप्त हुई। इस अवसर पर राजेश चौरे, कुलभूषण मिश्रा, दिलीप नामदेव, मनोहर बिलथरिया, सुनील कलोसिया, राघवेंद्र दोहरे, मनीष यादव, नीरज गौर, विष्णु बोरासी, फजल खान, आकाश चौरे, रामकृष्ण चौरे एवं एनडीसीए के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।