मंडल रेल प्रबंधक भोपाल ने 20 कर्मचारियों को किया सम्मानित

Post by: Rohit Nage

Divisional Railway Manager Bhopal honored 20 employees

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को टालने वाले 20 रेलवे कर्मचारियों को मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया। इन कर्मचारियों ने असामान्य परिस्थितियों में अद्वितीय कौशल और तत्परता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोका और रेल परिचालन को सुरक्षित बनाया।

इन कर्मचारियों में संतोष कुमार शर्मा (स्टेशन प्रबंधक) बीना, सुखदेव यादव (उप स्टेशन प्रबंधक) पगढाल, रितेश यादव (ट्रेन मैनेजर) इटारसी, आकाश रघुवंशी (ट्रेन मैनेजर) इटारसी, सुदीप मालवीय (ट्रेन मैनेजर) भोपाल, अमित तिवारी (ट्रेन मैनेजर) बीना, रोहित पवया (वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर) बीना, एसएल मीना (ट्रेन मैनेजर) इटारसी, शाबिया खान (ट्रेन मैनेजर) बीना, श्रषी कश्यप (ट्रेन मैनेजर) इटारसी, सोनू कुशवाहा (कांटेवाला) गुलाबगंज, सोनू कुमार (ट्रेन मैनेजर) गुना, देवाशीष देवेश (ट्रेन मैनेजर) इटारसी, अजय कुमार (कांटेवाला) सलामतपुर, बासुदेव कुमार साहू (पैसे. ट्रेन मैनेजर) इटारसी, राजू लाल मीना (लोको पायलट) बीना, रमेश कुमार रैकवार (सहायक लोको पायलट) बीना, एम पी जैन (लोको पायलट) भोपाल, मो. जीशान कुरैशी (सहायक लोको पायलट) भोपाल, जसमन (कीमैन) बानापुर द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया।

इसके लिए मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!