सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत ने देर रात किया रेनबसेरों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

City Magistrate Brajendra Rawat inspected the night shelters late at night.
  • – ठंड में जलते अलाव देख की नगर पालिका प्रशासन की प्रशंसा

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद द्वारा रेन बसेरों में की गई व्यवस्था और जल रहे अलाव को देख सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत ने नगर पालिका प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले को सेठानीघाट पर परिक्रमावासियों और यात्रियों की संख्या बढ़ जाने पर तिलक भवन में भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त व्यवस्थाएं निरंतर जारी रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा और नगरपालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। तेज ठंड से परिक्रमावासियों को राहत देने के लिए नगरपालिका परिषद ने रेन बसेरों में व्यवस्था की है साथ ही नगर के प्रमुख स्थलों पर पाइंट बनाकर वहां अलाव भी जलाए जा रहे हैं।

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने परिक्रमावासियों और यात्रियों से आग्रह किया है कि वे खुले स्थलों या फिर यहां वहां न रुकें। उनके लिए सेठानीघाट और बस स्टेंड पर रेनबसेरों में व्यवस्था की गई है। साथ ही नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पाइंट बनाकर अलाव भी जलाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!