इटारसी। स्थानीय पत्रकार भवन में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य महर्षि गौतम जी की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित जनों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर पंचोली ने महर्षि जी की जयंती एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से संगठन के कार्यों में कमी आई है, उसे दुरुस्त करना चाहिए। अरविंद शर्मा ने सामाजिक कार्यों में सभी की भागीदारी पर बल दिया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि समाज के पटल पर शहर की विशेष पहचान है, उसे बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर राजेन्द्र तिवारी, श्रीमती ऊषा शर्मा, ज्योति शर्मा, पूनम तिवारी, प्रमिला तिवारी ने भी अपने-अपने विचार रखे।