इटारसी। तारण समाज संगठन सभा इटारसी, महिला मंडल इटारसी एवं युवा परिषद इटारसी के तत्वावधान में आज तारण स्वामी की जयंती श्रद्धा से मनायी। सभी धार्मिक कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी शांतानंद महाराज के मार्गदर्शन मे संपन्न हुए। श्री तारण जयंती महोत्सव अंतर्गत आज 8 दिसंबर, रविवार को श्री चैत्यालय में प्रात: 7: 45 पर आरती एवं झंडा वंदन, प्रात: 9 बजे से श्री जिनवाणी जी की शोभायात्रा चल समारोह निकाला।
श्री चैत्यालय से शोभा यात्रा पहली लाइन से सराफा होते हुए, सातवीं लाइन नेमीनाथ मंदिर के सामने से होकर, केनरा बैंक के सामने से ग्यारहवीं लाइन से होकर, तीसरी लाइन से होते हुए वापस श्री चैत्यालय आयी। इसके बाद सभी समाज बंधु सीधे स्वाध्याय भवन एलकेजी कॉलोनी पहुंचे। तारण जयंती के दिन तारण समाज की सभी दुकानें दोपहर 3 बजे तक बंद रहीं।