केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने नपा ने वार्डों में लगाए शिविर

Post by: Rohit Nage

To benefit from the schemes of Central and State Government, Municipal Corporation organized camps in the wards.

नर्मदापुरम। सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के कार्यक्रम के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूल योजनाओं से नागरिकों लाभान्वित करने एवं जनसमस्या का निवारण हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार और गुरुवार को नगर के वार्ड 01, वार्ड 04 तथा वार्ड 02 एवं 03 में शिविर लगाए गए। जिसमें आवेदन प्राप्त कर उनका समाधान किया जा रहा है।

कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नपा टीम के जयंत यादव ने बताया कि बुधवार को वार्ड 01 एवं वार्ड 04 गुरुवार को वार्ड 02 एवं 03 में शिविर लगाए गए थे। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शिविर में आकर केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें एवं अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं।

प्रथम चरण में यहां लगेंगे शिविर

20 दिसंबर को वार्ड 05 में हनुमान मंदिर के सामने राठौर गली एवं वार्ड 06 में इंदिरा चौक के पास, 23 दिसंबर को वार्ड 07 में देवा माइ समाधि स्थल एवं वार्ड 08 में पोस्ट आफिस के सामने कोठी बाजार, 24 को वार्ड 09 में शंकर मंदिर के पास एवं वार्ड 10 में बांद्राभान रोड पेट्रोल पंप के पास, 26 को वार्ड 11 में बड़ चौराहा मालाखेड़ी, 27 को वार्ड 12 में बैंक कालोनी, वार्ड 13 में तृप्ति मेडिकल स्टोर केपास, वार्ड 14 में जेल कालोनी, 30 दिसंबर को वार्ड 15 में हनुमान मंदिर हाउसिंग बोर्ड कालोनी एवं वार्ड 16 में पीली खंती में, 31 दिसंबर को वार्ड 17 में नारायण नगर पुलिया के पास एवं वार्ड 18 में मंदिर गल्ला मंडी के सामने, 1 जनवरी 2024 को वार्ड 19 में आदमगढ़ में, 2 जनवरी को वार्ड 20 में फोजदार पेट्रोल पंप के पास एवं वार्ड 21 में एसपीएम गेट नंबर 04, 3 जनवरी को वार्ड 23 में झंडा चौक फेफरताल एवं वार्ड 25 में शंकर मंदिर के पास, 6 जनवरी को वार्ड 24 में रसूलिया फौजदार पेट्रोल पंप के सामने एवं वार्ड 26 में जुमेराती काली मंदिर के पास, 7 जनवरी को वार्ड 27 में भीलपुरा मस्जिद के पास एवं वार्ड 28 में गैरिज लाइन, 8 जनवरी को वार्ड 29 में शिवम मेडिकल के पास एवं वार्ड 30 में काली मंदिर के पास, 9 जनवरी को वार्ड 31 में आरा मशीन के पास, एवं वार्ड 32 में लश्कर चौक पर और 10 जनवरी को वार्ड 33 में हरदा रोड संजय नगर पूजा कंप्यूटर के सामने शिविर लगाया जाएंगे।

error: Content is protected !!