- गृहमंत्री के संसद में दिए गए बयान का देश भर में विरोध
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय नर्मदा पुरम पर एनएसयूआई युवक कांग्रेस ने संसद में देश के गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान का विरोध दर्ज कराते हुए हलवाई चौक पर पुतला दहन कर माफी मांगने और इस्तीफा देने को लेकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंक दिया जिसको पुलिस पैरों से बुझाती नजर आई।
प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस रोहन जैन ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को कहा कि अभी फैशन चल गया है, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर नाम लेने का। अगर इतना नाम भगवान का लिया होता तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इस बयान के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से शाह को बर्खास्त करने की मांग की। विपक्ष शाह से माफी की मांग को लेकर दो दिन से देशभर में प्रदर्शन कर रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि शाह को देश से माफी मांगना होगी नहीं तो प्रदर्शन जारी रहेगा। नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, आफरीद खान, अभय सैनी ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान अभय सैनी, संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, चंदू जैन, मुकुल गुप्ता, सूरज तिवारी, पीयूष जैन, कपिल यादव, विक्की आर्य, फैज खान, अमन खान, सार्थक जैन, ईशान गुप्ता, ऋतिक चौहान, वसीम खान, आयुष चौहान, मनीष मिश्रा, अभिषेक चौकसे, कृष्णा गुप्ता, पाश्र्व जैन, अनिकेत पचौरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।