इटारसी। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल इटारसी द्वारा स्थानीय जयस्तंभ चौक पर आज रामोत्सव धर्म सभा का आयोजन किया गया। सभा में श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की। इस अवसर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री गोपाल सोनी,अनूप तिवारी, दिनेश उपाध्याय, महंत पवनसुत दास, आचार्य नरेन्द्र शास्त्री, सुदर्शन आर्य, प्रताप महाराज, जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राजकुमार बतरा, गज्जू तिवारी सहित विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता एवं साधु, संत महात्मा उपस्थित थे।