महाकुंभ के लिए इटारसी से मिलेगी काकीनाडा टाउन-आजमगढ़- विजयवाड़ा विशेष ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Kakinada Town-Azamgarh-Vijayawada special train will be available from Itarsi for Mahakumbh.

इटारसी। रेलवे प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है जो भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से भी होकर गुजर रही हैं। ऐसी ही एक ट्रेन में तीर्थयात्री इटारसी से सफर कर सकते हैं, वह काकीनाडा टाउन-आजमगढ़-विजयवाड़ा स्पेशल ट्रेन है, जो 20 फरवरी को चलायी जाएगी।

गाड़ी संख्या 07085/07086 काकीनाडा टाउन-आजमगढ़- विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 01-01 ट्रिप स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। यह महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 20 फरवरी 2025 को काकीनाडा टाउन स्टेशन से रात 20.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शाम 17.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन शाम 17.15 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07086 आजमगढ़-काकीनाडा टाउन महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 22 फरवरी 2025 को रात्रि 19.45 बजे आजमगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन 15.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच संरचना

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में समालकोट जंक्शन, निडादवोलु जंक्शन, ताडेपल्लीगुडेम, एलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम, वारंगल, रामागुंडम, मंचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, शाहगंज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 20 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

error: Content is protected !!