आरटीओ की टीम ने गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के नि:शुल्क लर्निंग लायसेंस बनाये

Post by: Rohit Nage

RTO team made free learning licenses for girl students in girls college.

इटारसी। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया। परिवहन विभाग से निरंजन सिंह एवं राजेश चौधरी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्राओं को यातायात नियमों से भी अवगत कराया।

प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 1300 छात्राएं अध्यनरत हैं, अधिकांश छात्राओं के पास दो पहिया वाहन हैं, लेकिन उनके पास लाइसेंस न होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए छात्राओं के लिए नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन महाविद्यालय में किया। संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि जिन छात्राओं ने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए वे ड्राइविंग लाइसेन्स आवश्यक रूप से बनवाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, सुरक्षा उपकरणों के साथ ही वाहन चलाएं।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। अंत में सभी छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलवाई गई। नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप में जिला परिवहन विभाग द्वारा 56 लर्निंग लाइसेन्स छात्राओं के बनाये गए। महाविद्यालय से करिश्मा कश्यप, प्रिया कलोसिया एवं मंथन दुबे का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!