शराब दुकान हटाने का आंदोलन उग्र
इटारसी। सोनासांवरी में खुली शराब दुकान हटाने का महिलाओं का आंदोलन आज शाम अचानक उग्र हो गया और महिलाओं ने तैश में आकर न सिर्फ शराब दुकान में आग लगा दी बल्कि तोडफ़ोड़ करके शराब की सारी बोतलें बाहर फैंक दी। घटना में शराब दुकान संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान को घेर लिया। इसी बीच सूचना मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, एसडीओपी अनिल शर्मा और टीआई भूपेन्द्र सिंह मौर्य भी मौके पर पहुंचे।
महिलाओं ने बातचीत में डॉ. शर्मा ने ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रशासन को सात दिन का वक्त देकर कहा कि यह दुकान जिस जगह खुलनी चाहिए थी, वहां खोली जाए। वर्तमान में जहां दुकान खुली है, वह जगह उचित नहीं है। एसडीएम ने भी सात दिन में हल निकालने का आश्वासन दिया है। मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरि पटेल ने भी महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वे सात दिन इंतजार करें, यदि प्रशासन अपने वादे पर खरा नहीं उतरेगा तो हम आगे आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। एसडीओपी अनिल शर्मा ने भी ग्रामीणों को समझाईश दी कि वे हिंसक तरीका नहीं अपनाएं और कानून अपने हाथ में न लें। हालांकि महिलाएं दुकान बंद रखने की मांग पर अड़ गईं थी लेकिन काफी समझाईश के बाद उनके तेवर कुछ शांत हुए। महिलाओं का डर था कि सात दिन में कहीं आंदोलन शांत न पड़ जाए, लेकिन डॉ. शर्मा ने आश्वस्त किया कि आंदोलन को ठंडा नहीं होने दिया जाएगा।