नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में रविवार को सैलानियों ने सुबह की सफारी के दौरान टाइगर शंकरा की मस्तानी चाल को देखा।
सैलानी सराफा चौक निवासी संतोष शर्मा ने बताया कि वे अपने परिजन और मित्रों के साथ चूरना की सफारी पर गए थे। वहां सुबह की शिफ्ट में उन्होंने यह नजारा देखा। उन्होंने बताया कि गाइड ने जानकारी दी कि शंकरा के दो छोटे भाई भी सतपुड़ा रिजर्व में हैं।