इटारसी। बचपन प्ले स्कूल और एएचपीएस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक उत्सव कार्निवल आफ लाइफ वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा तथा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर ने प्रथम पूज्य श्री गणेश और विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन करके की। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने दिया।
स्कूल संचालक दीपक दुगाया और स्कूल हेड सुश्री मंजू ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मंचीय यात्रा में सबसे पहले स्कूल के टीचर्स ने मां काली की आराधना अपने काली महाकाली डांस कर किया। वहीँ नर्सरी के बच्चों ने अतिथियों का वेलकम अपने डांस किया।
फेस्टिवल की थीम पसंद आयी
सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्निवल ऑफ लाइफ के तहत उत्सव से शुरुआत हुई जिसमें सारे त्योहार नवरात्रि, चेट्रीचंड, ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, दिवाली, क्रिसमस, लोहड़ी, होली और राष्ट्रीय त्योहार मनाया गया। नर्सरी के बच्चों ने ‘बम बम भोले’ पर डांस किया तो प्ले ग्रुप ने फैशन शो के साथ ‘गलती से मिस्टेक’ पर डांस किया। कार्निवाल ऑफ लाइफ का समापन टीचर्स के ग्रुप ने हैप्पी एंडिंग से किया। संचालन रश्मि खरे और आभार जागृति पोपली ने किया।
इस मौके पर इस सत्र में होने वाले मदर डे और फादर्स डे के पुरस्कार प्रथम, द्वितीय, तृतीय पेरेंट्स को दिए गए। इसके अलावा ड्राइंग, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, स्पॉट स्पीच, फैंसी ड्रेस और राइम्स प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे स्टूडेंट्स को भी पुरस्कार वितरण किया।
अतिथियों ने की सराहना
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि वे इस स्कूल के कार्यक्रमों में विगत कई वर्षों से आ रहे हैं और साल-दर-साल इसे प्रगति के पथ पर देख रहे हैं। बचपन प्ले स्कूल बच्चों के बचपन को संवारने का काम कर रहा है। उन्होंने पालकों को बधाई दी कि उन्होंने अपने बच्चों का भविष्य संवारने उनका प्रवेश बचपन स्कूल में कराया। विधाकय ने कहा कि ये बच्चे आगे चलकर भारत का भविष्य तय करेंगे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा देखकर तय हो गया कि बच्चों को शिक्षा के साथ सांस्कृतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जा रही है। सभी बच्चों ने हमारी सांस्कृतिक विरासत के जो दर्शन कराए, निश्चित ही बच्चों भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने स्कूल के संचालक दीपक दुगाया और स्कूल हेड सुश्री मंजू ठाकुर को शुभकमनाएं और धन्यवाद दिया कि वे बच्चों का बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहे हैं।