विश्व कैंसर दिवस शासकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

Post by: Rohit Nage

World Cancer Day workshop organized in Government Girls College

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं एवं प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ‘बचाव ही कैंसर का इलाज है’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा कहा कि इस वर्ष की थीम ‘यूनाइटेड वाय यूनिक’ है। इस थीम का उद्देश्य लोगों को यह समझना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से ही नहीं जीता जा सकता, बल्कि यह एक लड़ाई है, इसे जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करके, इस कैंसर जैसी घातक बीमारी को खत्म किया जा सकता है। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने कैंसर रोग एवं उसके बचाव के उपाय बताए एवं बताया कि फायबरयुक्त आहार लें, नियमित रूप से अपने शरीर की जांच, नियमित व्यायाम करें, तनाव मुक्त रहें जिससे अपनी दिनचर्या स्वास्थ्य बनी रहे। रविंद्र चौरसिया ने कैंसर के विभिन्न लक्षणों से अवगत कराया तथा कहा कि विश्व को कैंसर मुक्त करने के लिए आप भी कदम बढ़ायें और खुद तथा अपने परिवार एवं समाज को तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि से दूर रहने की सलाह दें।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि शरीर में होने वाली कोशिकाओं की असामान्य वृिद्ध को कैंसर कहते हैं। हमारे शरीर में कोशिकाओं का लगातार विभाजन होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है। लेकिन जब किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण नहीं रहता है तो वे असामान्य रूप से बढऩे लगती है और ट्यूमर का रूप ले लेती है। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि कैंसर पीडि़त व्यक्ति अपनी इच्छा शक्ति के जरिए इस जानलेवा बीमारी से जीत सकता है। डॉ. शिखा गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. हर्षा शर्मा. डॉ. मुकेश बिस्ट, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, हेमंत गोहिया, करिश्मा कश्यप, कु. क्षमा वर्मा, श्रीमती शोभा मीणा तथा छात्राएं उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!