श्री शत चंडी महायज्ञ की स्वर्ण जयंती वर्ष में विशाल शोभायात्रा निकली

Post by: Rohit Nage

A huge procession took out in the golden jubilee year of Shri Shat Chandi Mahayagya.
  • श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर परिसर पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत

इटारसी। श्रीश्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीय गंज इटारसी परिसर में 50 वे स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में श्री माता महाकाली दरबार गांधीनगर से श्री शतचंडी महायज्ञ की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का गुरुनानक दाल मिल वाली गली में महिलाओं ने स्वागत किया।

शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। पूरे रास्ते पर रंगोली सजाई। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज परिसर में जब शोभा यात्रा पहुंची यहां पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जोरदार आतिशबाजी की गई एवं शोभा यात्रा पर दो क्विंटल पुष्पों की वर्षा की गई। मंदिर समिति की ओर से राकेश जाधव ने स्वर्ण जयंती वर्ष के प्रारंभ होने पर श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं सचिव जगदीश मालवीय का शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। शोभा यात्रा में साथ चल रहे नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का विपिन चांडक ने पुष्पहार से स्वागत किया।

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंदिर के संरक्षक शेखर पगारे पुजारी सत्येंद्र पांडेय एवं पीयूष पांडेय, मांगीलाल पडि़हार, मंदिर समिति के पदाधिकारी जितेंद्र अग्रवाल सचिव, दीपक जैन कोषाध्यक्ष, सुनील दुबे शिक्षक संगठन सचिव, सुरेंद्र राजपूत, मयंक कलोसिया, गोपाल नामदेव, विजय मालवीय, अमित सेठ दरबार, रोहित यादव, विजय विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की एवं अतिथियों का स्वागत किया।

error: Content is protected !!