ज्योतिर्लिंग, द्वारका एवं शिर्डी के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Bharat Gaurav tourist train will leave for Jyotirlinga, Dwarka and Shirdi
  • भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी से होकर गुजरेगी

इटारसी। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए एक विशेष अवसर आईआरसीटीसी दे रहा है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25 मार्च 2025 को रीवा से रवाना होगी। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री ज्योतिर्लिंगों और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

यह विशेष ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां से यात्री इसमें सवार हो सकते हैं। 10 रातों-11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण शामिल होगा।

आईआरसीटीसी द्वारा इस यात्रा के लिए विशेष रूप से एलएचबी कोच वाली भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें यात्रियों के लिए सुविधाजनक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास, टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा और ऑन-बोर्ड सुरक्षा जैसी सुविधाएड्ड उपलब्ध होंगी।

यात्रा में शामिल होने के इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। यह यात्रा विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए एक अनुकूल विकल्प हो सकती है, जो एक ही यात्रा में कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं।

error: Content is protected !!