स्मार्ट बच्चों को बांटे पुरस्कार

ईको स्मार्ट स्कूल जागरूकता कार्यक्रम 2017

ईको स्मार्ट स्कूल जागरूकता कार्यक्रम 2017
इटारसी।|
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की गतिविधि साइंस सेंटर ग्वालियर मप्र भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि हरीश चोलकर, प्राचार्य शासकीय उमावि मेहरागांव ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया, छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। श्री चोलकर ने कहा कि स्मार्ट स्कूल के जागरूकता कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे बच्चे विभिन्न प्रकार की गति विधि के माध्यम से स्वच्छ भारत का सपना साकार करने में सहयोगी होंगे। श्रीमती रजनी अवस्थी ने कहा की यह गतिविधि माह जनवरी से सतत चल रही है। जिला समन्वयक बीएल मलैया ने बताया कि होशंगाबाद जिले के 5 स्कूलों में 10 से 18 वर्ष के बच्चों ने ईको स्मार्ट स्कूल जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
ये रहे परिणाम
चित्रकला सीनियर ग्रुप
प्रथम रिमझिम, द्वितीय प्रिया डोंगरे आदर्श स्कूल इटारसी, तृतीय कनन गोहिया सनराइज एवं सांत्वना समीर छाबडिय़ा, इमशरा बानो।
जूनियर ग्रुप
प्रथम- दीपांशु घोष रेनबो पब्लिक स्कूल, द्वितीय नेहा कहार आदर्श स्कूल, तृतीय वर्षा राय आदर्श स्कूल, सांत्वना मोहित सिंह, अमन खरे।
विज्ञान गीत में प्रथम विम्मी साहू, साजिया बानो, राशि राठौर एस, गोल्डन बर्ड स्कूल, द्वितीय पलक मालवीय सनराइज, तृतीय कविता, स्माइल चौधरी सांत्वना पुरस्कार कृतिका जैन, तन्नवी शुक्ला। विज्ञान नाटक में प्रथम शेख फेजान खान, यश अहिरवार, मुस्कान खांन, राशि राठौर, मुजीव खान, विम्मी साहू, एस गोल्डन बर्ड, द्वितीय अरमान खान, राकेश कहार, अरशद खान, आयुश महोरिया, आयुश मालवीय, अनुराग, लक्की, सुमित, पीयूष, अमन वामने तृतीय ईश्वर, विष्णुप्रसाद, अमन, पलक, स्नेहा, यशवंत, रिमझिम, प्रिया आदर्श उमावि। सांत्वना पुरष्कार रिर्चा राजपूत, दामनी चौरे, फिजा शेख, अंजु मीना, राधिका दावरे, कु. अंजली मेहरा। विज्ञान निबंध में प्रथम आनंद पटैल रेन्वो पब्लिक स्कूल, द्वितीय, रूचि भदौरिया सनराइज, तृतीय स्वाति, संस्कुति पटैल सनराइज, सांत्वना आकांक्षा पटैल, पलक मालवीय, विज्ञान क्यूज में विनर सना खान, शेख साहिद एस. गोल्डन बर्ड, रनर हर्षित छाबडिय़ा, तनिष्का पटैल रेन्बो पब्लिक स्कूल रहे।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा, शिव भारद्वाज अशासकीय शिक्षण संस्था के जिलाध्यक्ष, भरत वर्मा सभापति ने पुरस्कार वितरित किए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!