श्री बूढ़ी माता के समक्ष लग रही पांच-पांच फीट ऊंची अगरबत्ती

Post by: Rohit Nage

Five-feet tall incense sticks are lit in front of Shri Budhi Mata
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर न्यूयार्ड निवासी सोनी परिवार के द्वारा अहमदाबाद से लाकर 5-5 फीट की विभिन्न कलर एवं सुगंध की अगरबत्ती श्री शत चंडी महायज्ञ के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर श्री श्री बूढ़ी माता के समक्ष प्रतिदिन प्रज्वलित की जा रही है।

सोनी परिवार के स्वतंत्र सोनी एवं लखन सोनी संतोषी माता मंदिर के पास रामनगर न्यू यार्ड वालों द्वारा माताजी की सेवा में अहमदाबाद से लाई हुई 5 फुट की अगरबत्ती 6 तारीख से निरंतर प्रज्वलित कर रहे हैं। आज बुधवार को इन अगरबत्ती की संख्या कुल 11 हो जाएगी।

उनके पास चार फ्लेवर में अगरबत्ती है। मोगरा, चंदन , गुलाब, केवड़ा, माता जी की सेवा में निस्वार्थ बिना शुल्क के अगरबत्ती अर्पित कर रहे हैं। मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने उनका आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!