ये स्पेशल ट्रेन भी कुंभ मेला जाने वालों के लिए सुविधाजनक होंगी

Post by: Rohit Nage

These special trains will also be convenient for those going to Kumbh Mela
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ-2025 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से भी गुजर रही हैं।

चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

07121 चर्लपल्ली-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सोमवार 17 फरवरी 2025 को चर्लपल्ली से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रास्ते में इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए एवं सायं 17:45 बजे प्रयागराज छिवकी और रात्रि 23:55 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसकी एक सेवा रहेगी। 07122 दानापुर-चर्लपल्ली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बुधवार 19 फरवरी 2025 को दानापुर से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन रात 20:25 बजे प्रयागराज छिवकी और अगले दिन रात्रि 23:45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी। इसी भी 1 सेवा रहेगी।

ठहराव, कोच संरचना

ये ट्रेन काजीपेट जंक्शन, पेद्दपल्ली जंक्शन, रामागुंडम, मंचेरियल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रुकेगी। इसमें एक वातानुकूलित 2-टियर, एक वातानुकूलित 3-टियर, 20 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन है।

उडुपि-टुंडला-उडुपि कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

01192 उडुपि-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल सिंगल ट्रिप ट्रेन सोमवार 17 फरवरी 2025 को उडुपि से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रास्ते में इटारसी, पिपरिया, मदन महल, कटनी, सतना होते हुए एवं तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे प्रयागराज छिवकी और दोपहर 13:10 बजे टुंडला पहुंचेगी। 01191 दानापुर-उडुपि कुंभ मेला स्पेशल सिंगल ट्रिप ट्रेन गुरुवार 20 फरवरी 2025 को टुंडला से सुबह 09:30 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन सायं 18:25 बजे प्रयागराज छिवकी और तीसरे दिन सायं 18:10 बजे उडुपि पहुंचेगी।

ठहराव एवं कोच संरचना

रास्ते में ये ट्रेन बारकूर, कुन्दापुरा, बैन्दूर मूकांबिका रोड, भटकल, मुर्डेश्वर, कुमटा, गोकर्ण रोड, कारवार, मडगांव जंक्शन, रत्नागिरी, चिपलुन, रोहा, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, मदन महल (जबलपुर), कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा रुकेगी। इसमें एक वातानुकूलित 2-टियर, 05 वातानुकूलित 3-टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे। यात्री मेला स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!