इटारसी। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी की कक्षा 12 वी की छात्रा एंजल मसीह का 68 वी राष्ट्रीय शालेय 19 वर्ष बालिका फुटबाल में चयन हुआ है। खेल शिक्षक विनोद दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता का प्री राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प इंदौर में 8 से 12 अप्रैल 2025 तक होगा। कैम्प के पश्चात बालिका 15 से 21 अप्रैल 2025 तक इम्फाल (मणिपुर) में 19 वर्ष बालिका फुटबाल में मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
छात्रा की इस उपलब्धि पर शाला परिवार में हर्ष है। इस अवसर पर शाला के विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंह छाबड़ा, प्राचार्य सतीश खलखो, वरिष्ठ व्याख्यता शिवि सूद, महेश मालवीय, विनय कुमार सोनिया, ओपी तिवारी, प्रधान पाठक महेश रायकवार, लेखापाल हरीश पटेल, श्याम कुमार दुबे, आदित्य बड़कुर, शोभना गौर, उषा उइके, रिमी सिंग, अनुराधा मिश्रा, पर्णिता पटेल, प्रीति शिवहरे, दुर्गा झरबड़े एवं स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।