मजबूत संगठन व समर्पित कार्यकर्ता, राजनैतिक दल का आधार है

कहा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने

कहा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने
इटारसी। आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी की वृहत कार्यसमिति बैठक दुर्गा नवग्रह मंदिर सभागार में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, बैठक प्रभारी हंस राय एवं मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामाप्रसाद एवं पं दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ सीतासरन शर्मा जी ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक मजबूत संगठन और समर्पित कार्यकर्ता ही किसी भी राजनैतिक दल का आधार होता है। आज पार्टी प्रदेश और देश में सत्ता में है और निरंतर मजबूत हो रही है तो यह इसी का परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि वे सक्रिय रूप से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
बैठक प्रभारी हंस राय ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को मतदान केंद्र स्तर तक सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करना प्रत्येक कार्यकर्ता की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इटारसी मंडल सम्पूर्ण जिले में हर कार्यक्रम को सफलता के साथ पूरा करता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी कार्यक्रमों में भी नगर मंडल का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा।
मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने पं दीनदयाल जी जनशताब्दी वर्ष में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। मंच संचालन महामंत्री ऋषि दुबे एवं कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री मुकेश चंद्र मैना ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, अजा. जजा. मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष राजवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप रावत, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, डॉ यू के शुक्ला,उपाध्यक्ष द्वय लीलाधर नामदेव एवं रामजीवन वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु वैष्णव, नगर मंत्री सुश्री रेखा रैकवार, प्रिया मैना, रंजीत चावला, पूरण मेषकर, पार्थ सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष विवेक मालवीय, प्रमोद पगारे, भरत वर्मा, जसबीर छाबड़ा, राकेश जाधव, जयकिशोर चौधरी,अनवर अली, आशीष मालवीय, संजय चौधरी, अभिषेक कनोजिया, सत्यनारायण शर्मा, धन्नालाल मालवीय, रामावतार यादव, पन्नालाल गिननारे, रूपचंद अहिरवार, अशोक लाटा, अनंत वर्मा, राजा तिवारी,लक्ष्मीनारायण देवहरे, मनोज मालवीय, हरप्रीत छाबड़ा, श्रीमती मृदुला रावत, विमला चौधरी, सुनीता सपकाल, क्षमा चावरे, श्रीमती कमलेश भदौरिया, संध्या चव्हाण, निशांत अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, नफीस सिद्दीकी, अशोक पुरोहित, सुधीर बतरा, संतोष मालवीय, राजेश मालवीय, कैलाश मालवीय, हरीश पटेल, इंद्रजीत मालदार, अशोक मालवीय, कमलेश गौर, सुनील गौर, अमर सिंह, मनोज अग्रवाल, विजय अग्रवाल, दिलीप जैसवाल, किशनलाल यादव, सुशील शुक्ला, प्रशांत दीक्षित, जोगिंदर सिंह, राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, सोनू शर्मा सहित समस्त कार्य समिति सदस्य, मोर्चे प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!