इटारसी। रेलवे को तवा नदी से मिलने वाले पानी की सप्लाई आज डेढ़ घंटे प्रभावित रहने से करीब दो दर्जन ट्रेनों में वाटरिंग नहीं की जा सकी। सुबह 21 ट्रेन बिना वाटरिंग ही निकल गईं। दोपहर बाद व्यवस्था में सुधार आने पर ट्रेनों में वाटरिंग की जा सकी है।
ट्रेनों में वाटरिंग नहीं होने से सबसे अधिक नाराज़ी कुशीनगर एक्सप्रेस के यात्रियों ने दिखाई। यात्रियों का कहना था कि उनकी ट्रेन में पीछे से ही पानी नहीं था, यात्री नित्य क्रिया तक के लिए परेशान हो रहे थे, इटारसी बड़ा जंक्शन होने से यहां पानी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी पानी नहीं मिला और ट्रेन बिना पानी के ही यहां से रवाना कर दी गई। प्रदेश के इस महत्वपूर्ण रेल जंक्शन से करीब दो सैंकड़ा यात्री ट्रेनें गुज़रती हैं। इनमें इटारसी रेलवे स्टेशन पर वाटरिंग की जाती है। सुबह तवा से मिलने वाला पानी रेलवे को नहीं मिला। सीएंडडब्ल्यू के अधिकारी बताते हैं कि तवा से किसी कारण से आज पानी सप्लाई नहीं मिली। सुबह से 11 से दोपहर 12:30 बजे तक जब पानी नहीं मिला तो ट्रेनों में भी पानी नहीं भरा जा सका। दोपहर 12:30 बजे के बाद से पानी मिलने के बाद व्यवस्था में सुधार आया। पानी क्यों नहीं मिला, इसके लिए अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सीएंडडब्ल्यू के अधिकारी एचके तिवारी ने बताया कि पानी नहीं मिलने से वाटरिंग प्रभावित हुई है और करीब डेढ़ घंटे सप्लाई नहीं मिलने से 21 ट्रेनों में पानी नहीं दिया जा सका है।