इटारसी। शहर के शासकीय अस्पताल डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा रोज रात में शराब का सेवन किया जा रहा है। इसकी शिकायत अस्पताल के विधायक प्रतिनिधि आशीष अरोरा ने पुलिस थाने में की है।
शिकायत में बताया है कि असामाजिक तत्वों ने अस्पताल परिसर को शराब का अड्डा बना लिया है, जिसके चलते अस्पताल के स्टाफ, ड्यूटी डॉक्टर, नर्सों, आदि को परेशानियों से जूझना पड़ता है। मरीज व उनके परिजनों को आकस्मिक घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है, यह चिंतनीय विषय है।
इस विषय को लेकर अस्पताल के विधायक प्रतिनिधि आशीष अरोरा ने इटारसी एसडीओपी वीरेंद्र सिंह मिश्र एवं थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को एक ज्ञापन सौंपा। टीआई को बताया कि शासकीय अस्पताल में इस प्रकार की गतिविधि रोज हो रही है। इस विषय को जल्द से जल्द संज्ञान में ले और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। इस मौके पर आशीष अरोरा, रोहित सेन, योगेश राजभर आदि मौजूद रहे।









