पिपरिया। पुलिस ने एक महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र और एसडीओपी मोहित कुमार यादव के दिशा-निर्देशन में की गई।
मामले की शुरुआत 7 जून 2025 को हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कीर्ति पूर्विया की जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गई है। जांच के दौरान, मृतिका के बच्चों के बयानों से खुलासा हुआ कि उनकी मां का राजू कहार नामक एक ठेकेदार से संबंध था। बाद में, राजू कहार का किसी अन्य महिला से संबंध हो गया, जिसके कारण वह कीर्ति को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा। आरोपी की प्रताडऩा से तंग आकर कीर्ति ने कॉकरोच मारने की दवा पीकर अपनी जान दे दी।
मर्ग जांच के बाद, आरोपी राजू कहार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत अपराध दर्ज किया। घटना के बाद से ही आरोपी राजू कहार फरार था। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। 29 अगस्त 2025 को, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजू कहार रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है और कहीं भागने की फिराक में है। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पर्वत सिंह, प्रधान आरक्षक वरुण जुदेव, आरक्षक मोहसिन खान, गुरुप्रसाद पवार और अतुल विश्कर्मा की अहम भूमिका रही।








