नर्मदापुरम। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला गायत्री परिवार द्वारा आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा, जो पहले 7 नवंबर को आयोजित होने वाली थी, अब 21 नवंबर 2025 को होगी।
परीक्षा प्रभारी चंद्र मोहन गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में इस वर्ष 14,000 बच्चों को इस परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से परिचित कराना है।








