नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ (Narmadapuram Division Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय श्री एल.टी. सुब्बू स्मृति अंडर-22 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मुकाबले में नर्मदापुरम टीम ने बैतूल पर पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 17 रनों की बढ़त बना ली है।
संभाग के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि यह मुकाबला बैतूल और नर्मदापुरम के मध्य खेला जा रहा है।
बैतूल की पारी: आदर्श दुबे का संघर्ष
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैतूल की टीम 164 रनों पर ऑल आउट हो गई।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (बल्लेबाजी): बैतूल की ओर से आदर्श दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
नर्मदापुरम की सधी हुई गेंदबाजी
नर्मदापुरम के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बैतूल को बड़े स्कोर से रोका।
प्रमुख विकेट लेने वाले:
- अर्जुन रिछारिया: 3 विकेट
- अथर्व चौहान: 2 विकेट
- सागर यादव और हर्षवर्धन पटेल: 1-1 विकेट
- तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
जवाब में नर्मदापुरम का जोरदार पलटवार
बैतूल के 164 रनों के जवाब में, नर्मदापुरम की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं और 17 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।
- अर्धशतकीय पारी: हर्षवर्धन पटेल ने 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
- अन्य योगदान: शाश्वत पाठक (35 रन) और सागर यादव (25* रन, नाबाद)।
- फिलहाल सागर यादव और एक अन्य बल्लेबाज नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं।
इस मुकाबले के दौरान सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफडे, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोहर बिल्थरिया, मैच ऑब्जर्वर नितेश राजपूत, अंपायर ब्रजेश यादव और विष्णु बौरासी, एवं स्कोरर दिनेश वर्मा उपस्थित रहे।








