नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय एल टी सुब्बू स्मृति अंडर-22 ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला नर्मदापुरम और बैतूल के बीच खेला गया, जिसमें नर्मदापुरम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर शानदार जीत दर्ज की।
संभाग के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 164 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में, नर्मदापुरम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। कल के 17 रनों की बढ़त से आगे खेलते हुए टीम ने कुल 437 रन बनाए।
नर्मदापुरम की ओर से बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। मार्तण्ड प्रताप सिंह ने शानदार 131 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि सागर यादव ने महत्वपूर्ण 97 रन बनाए और अर्जुन रिछारिया ने 48 रनों का योगदान दिया। बैतूल के लिए पार्थिव ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए, वहीं परन को 2, और आदर्श व साहिल को 1-1 विकेट मिला।
नर्मदापुरम की टीम को पहली पारी में 273 रनों की विशाल बढ़त मिली, जिसके आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सागर यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मौके पर एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा, सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफडे, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोहर बिल्थरिया, अध्यक्ष राजेश चौरे सहित मैच आब्जर्वर और कोच उपस्थित रहे।








