सुखतवा। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय, सुखतवा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और बाल संरक्षण क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित सात दिवसीय ‘बाल अधिकार सप्ताह’ का समापन गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को बड़े उत्साह के साथ किया गया। अंतिम दिवस का कार्यक्रम बाल दुर्व्यापार पर केंद्रित एक कार्यशाला के रूप में आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ताओं ने दी चेतावनी
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता राजपूत के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बाल संरक्षण क्लब की प्रभारी डॉ. राधा आशीष पांडे के निर्देशन में हुआ।
प्राचार्य डॉ. नीता राजपूत ने मध्य प्रदेश में लापता हो रहे बच्चों के चौंकाने वाले आँकड़ों (प्रतिदिन 32 बच्चे, जिनमें 23 लड़कियाँ) पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लड़का हो या लड़की, इन पर हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई और हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देना अत्यंत आवश्यक है।
‘बचपन संवारना हमारी जिम्मेदारी’ – डॉ. मयंक तोमर; ‘रोकने का संकल्प आवश्यक’ – डॉ. राजपूत
मुख्य अतिथि, जिला न्यायालय एवं विधिक सेवा के पीएलवी तथा बचपन संवारो संस्था के प्रमुख डॉ. मयंक तोमर ने कहा, “बचपन संवारना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने जागरूकता की कमी को बाल दुर्व्यापार का प्रमुख कारण बताते हुए स्वयंसेवकों और क्लब सदस्यों से इस क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदौर से पधारे प्रमुख बैंकर एवं व्यवसायी नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुर्व्यापार शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण परिक्षेत्रों में भी तेज़ी से फैल रहा है, जिसे रोकना हम सबका दायित्व है।
रोज़गार मार्गदर्शन और जागरूकता
कार्यक्रम में जिला रोजगार कार्यालय से काउंसलर श्रीमती योगिता साहू और श्रीमती नागले भी उपस्थित थीं। श्रीमती साहू ने छात्र-छात्राओं को रोजगार के क्षेत्र और ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया से अवगत कराया, जिसके तहत उपस्थित छात्र-छात्राओं के रोजगार पंजीयन हेतु फॉर्म भी भरवाए गए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधा आशीष पांडे ने बताया कि यूनिसेफ, आगाज, उमंग, चाइल्ड हेल्पलाइन और बचपन संवारो जैसी संस्थाओं के माध्यम से हम बच्चों को दुर्व्यापार से बचा सकते हैं, बशर्ते हम जागरूक रहें।
संकल्प और समापन
सप्ताह के समापन पर, महाविद्यालय की प्राचार्य की उपस्थिति में समस्त विद्यार्थियों ने अवैध गतिविधियों को रोकने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और छात्रा सिया मर्सकोले द्वारा सरस्वती वंदना से हुई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधा आशीष पांडे ने किया, और आभार प्रदर्शन विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी श्रीमती संध्या उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के श्रीमती कामधेनु पाटोदिया, डॉ. प्रवीण कुशवाहा, श्रीमती संध्या उपाध्याय, डॉ. सतीश ठाकरे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।








