नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक, जिला नर्मदापुरम द्वारा एक प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत दो निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना दी गई है। यह आदेश प्रशासनिक दृष्टिकोण से पदस्थ किया गया है और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
निरीक्षक सुधाकर बारस्कर को रीडर पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम से हटाकर थाना प्रभारी, थाना सिवनी मालवा नियुक्त किया गया है। निरीक्षक राजेश कुमार दुबे, जो पहले थाना प्रभारी, सिवनी मालवा के रूप में पदस्थ थे, उन्हें रक्षित केंद्र, नर्मदापुरम में स्थानांतरित किया है।
पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा ने संबंधित निरीक्षकों/इकाई प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का पालन तत्काल सुनिश्चित करें और नवीन पदस्थापना पर आमद दें। इस कदम को जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।








