नर्मदापुरम। एमएम जगदाले ट्रॉफी अंडर-15 बालक वर्ग ट्रॉफी में नर्मदापुरम संभाग का चौथा मुकाबला रीवा संभाग से एमपीसीए ग्राउंड पर खेला जा रहा है। नर्मदा पुरम संभाग के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि नर्मदापुरम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रीवा के शुरुआती विकेट गिराने में कामयाब रहे।
एक वक्त रीवा संभाग के 48 रन पर 4 विकेट थे, लेकिन रीवा की ओर से पांचवें विकेट के लिए प्रारूप सिंह 99 नाबाद और वर्धन त्रिपाठी 79 नाबाद ने 157 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में 224 पर 5 विकेट पहुंचा दिया है। नर्मदापुरम के खिलाडिय़ों ने इस दौरान आसान से कैच छोड़ दिए। नर्मदापुरम के गेंदबाज दिव्यांश गालर 2 और अमनदीप, आरुष एवं पार्थ को एक-एक विकेट मिला है।
मैच में सिलेक्टर अंकित श्रीवास्तव, आब्जर्वर संजीव सक्सेना, अंपायर शुभदा भोंसले एवं हर्षित जैन और स्कोरर की भूमिका पवन तिवारी ने निभाई। मैच के दौरान एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोहर बिल्थरिया, जिला सिलेक्शन कमेटी के चेतन राजपूत, नितेश राजपूत, शफीक खान, शैलेन्द्र पवार सहित ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।








